¡Sorpréndeme!

Ind vs SA मैच में Surya ने ठोका दमदार अर्धशतक,  बचाई भारत की लाज़, तूफानी अंदाज़ | Team India | T-20 WC 2022

2022-10-30 5 Dailymotion

#INDvsSA #SuryaKumarYadav #T20worldcup #Cricket


Ind vs SA मैच में Surya ने ठोका दमदार अर्धशतक,  बचाई भारत की लाज़, तूफानी अंदाज़ | Team India | T-20 WC 2022

T-20 वर्ल्ड कप में Team India ने अपना तीसरा मुकाबला South Africa के खिलाफ खेला। ये मैच पर्थ के मैदान पर खेला गया। जहां कि तैज़-तर्रा पिच हमेशा ही बल्लेबाज़ों का इम्तिहान लेती है। भारत का टॉप ऑर्डर इस इम्तिहान में बुरी तरह से फेल हुआ, लेकिन सूर्या ने इस परीक्षा को डिस्टिंशन के साथ पास किया। सूर्या अकेला मैदान पर डट रहा, रन बनाता रहा और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाता रहा। क्रिकेट इतिहास में सूर्या की ये पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी। चलिए आपको बाततते बैं कि कैसे बेहद खास रही सूर्या की ये शानदार पारी।